Search

Send us your query and issues for any kind of problems, We will resolve you problem within next 12 hours, guaranteed ! you can mail us : support@komantech.in

Royal Enfield का सबसे बड़ा ऑफर, बिना डाउन पेमेंट दिए ले जाओ बाइक | Royal Enfield Festival Offer Buy New Bullet At Down-Payment And Emi Just Rs 2490






अगर आप Royal enfield बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह एकदम शानदार मौका साबित हो सकता है आपके लिए। दरअसल Royal Enfield भी मंदी की मार से परेशान है, कंपनी की बिक्री लगातार गिरती जा रही है, जिसे देखते हुए एक ऐसा ऑफर पेश किया है, जो बेहद दिलचस्प है। 

Royal Enfield का बेस्ट ऑफर

Royal Enfield ने अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए और ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को जोड़ने के लिए एक ऐसा ऑफर पेश किया है, जो आपको सोचने पर मजबूर कर देगा। कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार ग्राहकों को नई बाइक के लिए कोई डाउनपेमेंट नहीं देनी होगी। इतना ही नहीं कंपनी की बाइक को 2,490 रुपये की कम से कम EMI पर खरीदने का भी मौका मिल रहा है।

एक्सचेंज ऑफर

कंपनी अपने ग्राहकों के लिए एक्सचेंज ऑफर भी लेकर आई है जिसके तहत ग्राहक अपनी पुरानी बाइक को एक्सचेंज के साथ उन पर ऑफर्स भी पा सकते हैं। EMI का कैलकुलेशन चार साल के लोन पर प्रति लाख पर किया जाता है। वहीं पुराने टू-व्हीलर का अनुमानित मूल्य आपके डाउन पेमेंट के रूप में काम आएगा।

EMI 2,490 रुपये से शुरू

Royal Enfield के विस्तृत रेंज पर ये ऑफर पेश किया गया है। सबसे कम EMI कंपनी की बेस मॉडल वाली बाइक Bullet 350X पर शुरू होती है। कंपनी को उम्मीद है की इन ऑफर्स के जरिये बिक्री में इजाफा होगा। इन ऑफर्स की और ज्यादा जानकारी के लिए आप Royal Enfield के डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं। 





For Any Further Query or Help, You can contact us : through Contact Form (Right Side) and Email Us : kaarwar@gmail.com

Post a Comment

0 Comments